बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
त्रिस्तरीय टीम कर रही मामले की जांच।
बभनी।विकास खण्ड बभनी के असनहर गाव मे नवनिर्मित आगनबाड़ी केन्द्र का बारजा सटरिग खोलते ही गिर गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कार्यवाही की माग किया था।मामले की जानकारी पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने नवनिर्मित आगनबाड़ी के केन्द्र की जाच के लिए त्रिस्तरीय टीम गठित किया है।जांच टीम का नेतृत्व स्वयं एडीओ पंचायत कर रहे हैं।
असनहर द्वितीय प्राथमिक विद्यालय के प्रागण मे ग्राम पंचायत से आगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण चल रहा है ।आगनबाड़ी केन्द्र का सटरिग खोलते ही खिडकी का बारजा टुट कर लटक गया।इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर किया और जाच की माग की थी। जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय टीम गठित किया जिसका नेतृत्व स्वयं कर रहे हैं।एडीओ पंचायत ने बताया कि जांच में तकनीकी सहायक ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि निर्माण में कहीं न कहीं कमियां की गई हैं।जिसके वजह से खिडकी का बारजा गिरा है।इसके लिए तीनों लोग जिम्मेदार हैं।उन तीनों जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी किया गया है।