
समर जायसवाल दुद्धी – भाजपा सरकार में बेरोजगारी , ध्वस्त कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार को लेकर सपाईयों ने दुद्धी में दिया धरना।
दुद्धी।आज कस्बा स्थित डीआर पैलेस सभागार में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष सेकरार अहमद की अध्यक्षता में बैठक की गई । जिससे 1 अक्टूबर को सोनभद्र जिले के सभी तहसील मुख्यालय घोरावल , राबर्टसगंज , दुद्धी पर होने वाले धरना देने को लेकर रणनीति बनाई गई । दुद्धी के सपा नेता जुबेर आलम ने सपा सरकार के द्वारा पूर्व में की गई उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि सपा सरकार ने जनता के हित मे कई बड़े बड़े कार्य किये गए हैं जिसमे सुरक्षा के दृष्टि से डायल 100 , स्वास्थ्य सेवा के दृष्टि 102 , 108 एम्बुलेंस , शिक्षा के दृष्टि से लैपटॉप , रोजगार की दृष्टि से ऑटो रिक्शा व साइकिल गरीब असहाय की सहायत के रूप में उपलब्ध कराए गए है । सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा आये दिन भाजपा सरकार में बढ़ रहे बेरोजगारी , ध्वस्त कानून व्यवस्था ,भ्रष्टाचार व किसान उत्पीड़न को लेकर सपाई सोनभद्र के सभी तहसील मुख्यालय पर 1 अक्टूबर को धरना देंगे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव,बड़कू गौड़ ,जुबेर आलम वरिष्ट सपा नेता,हरिशंकर यादव प्रधान संघ अध्यक्ष दुद्धी,अलीमुद्दीन सेराजी पूर्व महासचिव,हृदय नारायण गौड़ जिलाउपाध्यक्ष,अवध नारायण यादव पूर्व विधान सभा अध्यक्ष,प्रेम चंद यादव महासचिव विधान सभा दुद्धी,विजय यादव ,अजय यादव पूर्व प्रधान,राम नरेश कुशवाहा,विनय सेक्टर प्रभारी,बशीर खान सहित काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal