सोनभद्र।युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के लिये जनपद के युवा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को भारत माता की तस्वीर व बुके देकर सम्मानित किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में प्रभाकर चौधरी को सम्मानित किया गया।श्री तिवारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से नशामुक्ति अभियान चला रहे हमारे संगठन को आज जनपद के युवा पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान से हमारा उत्साह बढ़ा है और उर्जा मिली है।जिससे हमारे संगठन की सक्रियता और बढ़ी है।
संगठन के पूर्व जिलामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश चतुर्वेदी व जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि जनपद के पच्चासी प्रतिशत युवा नशे के चपेट में आकर स्वयं को एवं घर परिवार एवं समाज को बर्बाद कर रहे हैं।नशे की लत की वजह से आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक हानि भी हो रही है,चुकी युवा ही इस देश का भविष्य तय करते है,यदि युवा नशे के कारोबारियों द्वारा गुमराह किये जायेंगे तो उसका असर सीधे हमारे देश पर पड़ेगा।और कहा कि जबसे पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ नकेल कसी गयी हैं।तब से नशे के स्तर में गिरावट आई है और नशे के सौदागर दहसत में है।हमारे संगठन के द्वारा लगातार ब्लाक व जिलास्तर पर नशामुक्ति अभियान व नशामुक्ति नुक्कड़ सभा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है और इतना ही नही जनपद के युवाओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाकर नशे के सौदागरों को दूसरा धंधा ढूढने पर मजबूर कर दिया जाएगा।वही डॉ0 नीरज मिश्रा व युवक मंगल दल के घोरावल के ब्लाक सचिव श्री बिरजू पटेल ने बताया कि नशे की लत को छोड़कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तत्पर रहना चाहिए।क्योंकि नशे की लत हमारे युवा पीढ़ी को पुरी तरह से अपने चपेट में लेता जा रहा है।इस मौके पर आलोक पाण्डेय व छविनाथ पटेल भी मौजूद रहे।