
गाजियाबाद।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस की छवि खराब करने और बरामद रिकवरी से 70 लाख का गबन करने के आरोप में बड़ा एक्शन लेते हुए लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक लिंक रोड थाने में एटीएम से सीएमएस के कर्मचारियों द्वारा गबन किए जाने से सम्बंधित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में विवेचक थाना प्रभारी लिंक रोड लक्ष्मी चौहान ने 24 सितंबर की रात्रि में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अभियुक्त राजीव सचान व आमिर को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से बरामदगी के आधार पर 45 लाख 81 हजार 500 रूपये बरामद दिखाएं गए।
इस मामले में सीओ साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्र द्वारा दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त राजीव सचान द्वारा लगभग 55 लाख रूपये तथा अभियुक्त आमिर द्वारा लगभग 60 -70 लाख रूपये बताया गया। अभियुक्तों से बरामद रुपए व फ़र्द बरामदगी में बताई गए रुपए में लगभग 70 लाख का अंतर पाया गया। जिसके आधार पर एसएसपी सुधीर कुमार ने प्रभारी थाना लिंक रोड श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान, दरोगा नवीन कुमार पचौरी, सिपाही बच्चू सिंह, फराज, धीरज भारद्वाज , सौरभ कुमार व सचिन कुमार की भूमिका संदिग्ध पाए जाने एवं पुलिस की छवि खराब करने पर निलम्बित कर दिया।
रिपोर्ट – पंकज उपाध्याय
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal