
लखनऊ: 25 सितम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कल मंगलवार को देर रात सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि हर खेत को समय से पानी पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाय, ताकि रबी के सीजन में किसानों के लिए पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नहरों का संचालन निरन्तर किया जाय। इसके साथ ही टूट-फूट आदि की मरम्मत के लिए अभियान चलाया जाय।
जलशक्ति मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन मुख्यालय के सभागार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर खेत को समय पानी पहुंचाने में किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाय और अधिकारी समय-समय पर अनुश्रवण भी करते रहें।
प्रमुख सचिव सिंचाई श्री टी. वेंकटेश ने बैठक में बताया कि सिल्ट सफाई का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों को सूचित करने के साथ ही सफाई कार्यों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी जाती है।
इस मौके पर प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष श्री ए.के. श्रीवास्तव ने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त की गयी उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal