
—- अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में इंस्पेक्टर म्योरपुर विजय शंकर सिंह
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर थाना परिसर में बुधवार को तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दशहरा व नवरात्र पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें आस-पास के गांवों के प्रधान सहित संभ्रांत लोग शामिल हुए।थानाध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने उपस्थित लोगों से रामलीला मंचन, दुर्गा पूजा,रावण दहन के स्थानों सहित पर्व से संबंधित पूरी जानकारी लेने के पश्चात कहा कि आपसी प्रेम भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।पर्व में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी।आप सभी लोग जैसे पर्व मनाते थे वैसे ही मनाएंगे।कहा कि संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी। त्योहारों पर डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध की भी बात कही। इस दौरान एस आई रामप्रवेश कुशवाहा,एसआई मिट्ठू प्रसाद,ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,अमरकेश सिंह,मो० कुद्दूस,विरेंद्र सोनी,सर्रफुद्दीन सिद्दीकी,बच्चेलाल प्रजापति,ब्रह्मदेव, जमुना यादव,विकास अग्रहरी,रामसुधार,रामेश्वर प्रसाद चंद्रशेखर विश्वकर्मा,रामलखन,केवल विश्वकर्मा,जितेंद्र अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal