घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) करमा थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी विवाहिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सास ससुर समेत ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरखास गांव निवासी अंजू की तहरीर पर यह कार्यवाही की गई। पीड़िता के मुताबिक गत दो वर्षों पहले उसका विवाह पुरखास में राजेश के साथ हुआ। उसका मायका स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुआव गोसाई गांव में है। पीड़िता की शिकायत रही कि उसे आए दिन मारा-पीटा और पचास हजार रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। साथ में धमकी भी दी जाती है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति राजेश, ससुर बुद्धू ,सास कमला, देवर लवकुश तथा पेढ़ गांव निवासी ननद रेखा व नंदोई पारस के खिलाफ 498ए 323 504 506 आईपीसी के तहत मंगलवार की देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal