
सोनभद्र/दिनांक 25 सितम्बर, 2019।‘‘सबको हुनर, सबको काम‘‘ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को मूर्त रूप दिया जाय। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुशल व्यक्तियों को रोजगार भी मुहैया कराया जाय। जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के दिशा-निर्देशो के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदाता गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया करायें। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कौशल विकास मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई की समीक्षा बैठक करते हुए सम्बन्धितों को दियें। समीक्षा बैठक में आवंटित योजनावार प्रशिक्षण, प्रदातावार लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा निर्धारित सेन्टर व बैच बनाने की स्थिति प्रशिक्षार्थियों को हर मुमकिन दो सेट वर्दी मुहैया कराने, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण की स्थिति के साथ ही रोजगार मुहैया कराने की की समीक्षा की गयी। समीक्षा में राजकीय आईटीआई दुद्धी, इन्फ्लाईट एयरवेज ट्रेनिंग प्राइवेट लि0, एलसीसी इन्फोटेक लि0, वैष्णों एजुकेशनल सोसाइटी-एटीएम ग्लोबल बिजनेश स्कूल, वास नॉलेज ग्रोथ इनीसियोटी प्रा0 लि0, राजकीय आईटीआई नकटू बीजपुर, सहज ई-विलेज, उद्योग विकास संस्थान, एसीई स्किल, डेवलपमेन्ट प्रा0 लि0, को आवंटित कार्यों के सापेक्ष किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने के साथ ही कौशल प्राप्त नागरिकों को रोजगार ज्यादा से ज्यादा मुहैया कराया जाय। समीक्षा बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के अलावा, जिला प्रबन्धन कौशल विकास मिशन अंकित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal