समर जायसवाल –
विंढमगंज /सोनभद्र। सोनभद्र जनपद के विंढमगंज क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों को सीओ सर्किल दुद्धी से हटाकर नए सीओ सर्किल कोन में शामिल करने के कार्यवाही को लेकर दुद्धी विधायक से वार्ता कर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने विधायक दुद्धी

हरिराम चेरो को आज इस बात का आश्वासन दिया है की।विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में आने वाले 29 ग्राम धूमा, मेदनी खाड ,सुखडा, जाम पानी, गोइठा ,हरपुरा ,बैरखड, पकरी, बरखोरहा, बोम ,देवरी, केवाल,घिवही, हरनाकछार, सलैयाडीह, बुटबेढवा , धरतीडोलवा ,फुलवार ,जाता जुआ, कोलिन डूबा ,मुड़ी सेमर, महुली ,जोरूखाड ,परासपानी, करहिया, कुदरी ,हीराचंक, पतरिहा, गांवो को दुध्दी सीओ से हटाकर कोन सी ओ सर्किल में शामिल करने का शासन ने निर्णय लिया गया था जिसका विरोध पिछले 15 दिनों से पूरे विण्ढमगंज इलाके में सभी व्यापारी,ग्रामीणो ,व लोगो द्वारा चल रहा था ।क्योंकि कोन सी ओ सर्किल में शामिल होने के कारण विण्ढमगंज क्षेत्र के लोगों को कम से कम 20 से 30 किलोमीटर की अधिक दूरी जाना पड़ता ,इसके अलावा कोन विण्ढमगंज मार्ग से कोन जाने हेतु हमेशा वाहन न मिलने के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयां का सामना करना पड़ता ।विधायक दुद्धी हरिराम चेरो ने 1 सप्ताह पूर्व इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक मिलकर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से विधायक हरिराम चेरो मिलकर उनसे रोक लगाने की मांग किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने फिलहाल 15 दिनों के लिए इस निर्णय पर रोक लगा देने का आश्वासन दिया है। विधायक हरिराम चेरो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने लोगों का आक्रोश व विरोध देखते हुए फिलहाल 15 दिन के लिए इस निर्णय अस्थाई रूप से रोक लगा देने का आश्वासन दिया है।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal