अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर। कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से अवध गर्ल्स काॅलेज की तरफ से चहारदीवारी को ऊँचा करके व्यू कटर लगाया जायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्य के साथ-साथ हार्न न बजाने तथा तेज गति से वाहन न चलाने के निर्देश बोर्ड लगाने और अन्य आवश्यक कार्य भी किये जायेंगे।
राज्य सम्पत्ति निदेशालय द्वारा इस संदर्भ में 17 सितम्बर 2019 को शासनादेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा के दृष्टिगत मूल निर्माण कार्य मद में इस कार्य के लिए शासन द्वारा 16.99 लाख रु0 (सोलह लाख निन्यानवे हजार रुपये) धनराशि की स्वीकृति दे दी गई है।- डाॅ0 सीमा गुप्ता
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal