सोनभद्र।बेहतरीन कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करना खुशी का विषय है। हकीकत में जन स्वास्थ्य सुविधाओं को हर घर तक पहुंचाने में आशाएं काफी सार्थक सिद्ध हो रही हैं, लिहाजा स्थानीय राजनीति से ऊठकर आषाएं जन स्वास्थ्य सुविधाएं हर घर तक पहुंचायें। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह ने सोमवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में आयोजित ‘‘जिला स्तरीय आशा सम्मेलन‘‘ मेंं जिले के आशाओं को सम्मानित करते हुए संयुक्त रूप से कहीं।इस मौके पर जिले की आठों विकास खण्डों व नगर क्षेत्र घोरावल के उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रथम, द्वितीय तृतीय ‘‘आषा बहुंओं‘‘ को प्रशस्ति-पत्र व क्रमषः 5 हजार, 2 हजार व 1 हजार रूपये का स्वीकृृति-पत्र तथा प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए हौसला अफजाई कर कहा कि सोनभद्र जिले की आशा बहुंए काफी मेहनत कर रही है, और भविष्य में भी इन्हें मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने आशा बहुंओं की तारीफ करते हुए कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की एक ऐसी कड़ी है, जिनकी पहुंच जिले के हर गांव के हर घर तक है। आशा बहुंओं ने ग्रामीण क्षेत्र में 102 व 108 नम्बर की एम्बुलेंस सेवाओं का भी काफी प्रचार-प्रसार किया है, जिसका फायदा आम नागरिक उठा रहे हैं। इस मौके पर राबर्ट्सगंज शहरी क्षेत्र से सविता मिश्रा को प्रथम स्थान, अनुराधा को द्वितीय व रेखा देवी को तृतीय स्थान का प्रमाण-पत्र व क्रमशः 5 हजार, 2 हजार व 1 हजार के पुरस्कार का स्वीकृति-पत्र प्रदान किया। दुद्धी से प्रथम स्थान यषोदा देवी, द्वितीय स्थान अमृता कुशवाहा व तृतीय स्थान संजू देवी, ब्लाक म्योरपुर से प्रथम स्थान इकबाल जहॉ, द्वितीय स्थान अर्चना व तृतीय स्थान सीता देवी, बभनी से प्रथम स्थान नागवन्ती देवी, द्वितीय स्थान शान्ति देवी, व तृतीय स्थान अनारकली, चोपन से प्रथम स्थान प्रगति मौर्या, द्वितीय स्थान संगीता देवी व तृतीय स्थान ललिता, चतरा से प्रथम स्थान कृति सिंह, द्वितीय स्थान चंचला व तृतीय स्थान सुषमा देवी, नगवां से प्रथम स्थान सावित्री देवी, द्वितीय स्थान सिताबी देवी व तृतीय स्थान नीरा देवी, घोरावल से प्रथम स्थान सुषीला, द्वितीय स्थान शान्ति देवी व तृतीय स्थान देवी कुमारी व केकराही से प्रथम स्थान सरिता देवी, द्वितीय स्थान चन्द्राकला व तृतीय स्थान मीरा देवी को प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने जन स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के साथ ही गांव स्तर पर तैनात ‘‘आषा बहुओं‘‘ से आह्वान किया कि वे सरकारी सेवाओं/योजनाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे तो गांव की तस्वीर जरूर बदल जायेगी और बदल भी रही है। जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह ने ‘‘आषा बहुओं‘‘ को प्रषस्ति-पत्र व पुरस्कार राषि प्रदान करते हुए कहा कि आषाओं को सम्मानित करना आशाओं का हौसला बढ़ाने का विषय है। उन्होंने कहा कि जिले की ‘‘आषा बहुएं‘‘ अच्छा कार्य करती हैं, जो कार्य गांव, देहात और घर-घर तक किये जाते हैं, उन्हीं कार्यों से सरकार के छवि का मूल्यांकन किया जाता है, लिहाजा लोकप्रिय सरकार की छवि बेहतर बनाने के लिए ‘‘आषा बहुएं‘‘ पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए सरकार की छवि बेहतर बनायें। उन्होंने अपील किया कि गर्भवती महिलाओं का निरन्तर देख-भाल करते हुए संस्थागत प्रसव शत-प्रतिषत कराया जाय, जिससे जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमरेष सिंह पटेल, मा0 विधायक सदर श्री भूपेष चौबे के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, डॉ0 यादव, डॉ0 राघवेन्द्र सिंह, डॉ0 स्नेहा मंजूल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री रिपुंजय श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतूयती, प्रगतिषील आषाएं बहनें, लायंस अध्यक्ष श्री किषोरी सिंह, भारी संख्या में आशा बहुएं व गणमान्यजन मौजूद रहें।