सोनभद्र।आशाएं स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें। हर आशाएं यह संकल्प ले लें, कि अपने-अपने क्षेत्रों में जच्चा-बच्चा की मृत्यु नहीं होने देंगी, इससे स्थिति में काफी परिवर्तन होगा, जब स्वास्थ्य सेवाओं के उद्देष्य को लेकर चला जायेगा, तो कामयाबी मिलेगी।
आशाओं के सुझाव व जरूरतों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तत्पर रहेगा। सभी को साथ मिलकर कार्य करना है। आशा गर्भवती महिलाओं को नियमित से सभी स्वास्थ्य परीक्षण चार बार करायें, तो प्रसव के मौके पर होने वाले मौत में काफी कमी आयेगी।
व्यवस्थाओं की कमी को दूर करने का प्रयास होगा, लिहाजा आशाएं अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में स्थानीय राजनीति से ऊपर उठकर स्वास्थ्य सेवाएं दें, जिससे मातृ शक्ति व बच्चांं की मृत्यु नहीं होगी। उक्त आह्वान जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने सोमवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति,राबर्ट्सगंज में आयोजित ‘‘जिला स्तरीय आशा सम्मेलन‘‘ में किया। जिलाधिकारी ने जन स्वास्थ्य सेवाओं में आषाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से गांव स्तर पर घर-घर तक पहुंचाने के लिए आशा ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। आषाओं को मजबूती प्रदान किये बिना जन स्वास्थ्य सुविधाएं जन-जन तक पहुंचा पाना मुमकिन नहीं।‘‘जिला स्तरीय आशा सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
‘‘जिला स्तरीय आषा सम्मेलन‘‘ को सम्बोधित करते हुए मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल ने जन स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन स्वास्थ्य सुविधाओं का का लाभ जन-जन तक पहुचाने की अपील आषाओं से किया। विधायक सदर भूपेश चौबे ने आशा बहनों के कार्यां का गुणगान करते हुए कहा कि एक स्वस्थ्य एवं सम्पन्न घर वहीं होगा, जिस घर में मातृशक्ति व बच्चें हों। उन्होंने आशा बहनों की तारीफ करते हुए कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जिस प्रकार से सोनभद्र जिले को अति पिछड़े की श्रेणी में रखा गया है और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन सोनभद्र ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया है, उसी प्रकार से जन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए आशा बहनें भी चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाकर पुनीत कार्य के पात्र बनें। ‘‘जिला स्तरीय आशा सम्मेलन‘‘ को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेष सिंह पटेल, मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, डॉ0 यादव, डॉ0 राघवेन्द्र सिंह, डॉ0 स्नेहा मंजूल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रिपुंजय श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतूयती, प्रगतिशील आशाएं बहनें आदि ने सम्बोधित करते हुए जन स्वास्थ्य सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मनोहारी विविधि सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर लायंस अध्यक्ष किशोरी सिंह, भारी संख्या में आशा बहुएं व गणमान्यजन मौजूद रहें। इस मौके पर ब्लाकवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले आशा बहुओं को भी सम्मानित किया गया।