घोरावल।घोरावल ब्लाक के अतरौली राजा गाँव में युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।युवक मंगल दल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिल वसूली के सामने मुख्यमंत्री जी के आदेशों का भी बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अठारह घण्टा बिजली देने का दावा किया गया है।
वही जनपद के ऊर्जावान अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है।श्री दीक्षित ने बताया कि पसही फीटर के अंतर्गत खैरपुर और भरूहा फीटर की स्थिति बद से बदतर है।ज्यादे ओश पड़ जाने पर दो दो दिन तक बिजली का दर्शन नही हो पाता है। सर्किल के जिम्मेदार अधिकारी का फोन भी नही लगेगा और कभी लगेगा भी तो उठेगा नही इस सबस्टेशन से जुड़े अतरवा अतरौलीया बबुराही जड़ेरुआ सिरसिया ठकुराई बहेरा जैसे बीसो गाँव का तार जर्जर हो गया है।जिसकी शिकायत कई मर्तबा उच्च अधिकारियों से की गयी लेकिन अभी तक सुधार नहीं कराया गया।कही कही तो ऐसी स्थिति है कि खम्भे के सहारे तार नही बल्की तार के सहारे खम्भे टिके हुए हैं।यदि तार टूटा तो खम्भा कभी भी गिर जाएगा जिससे बड़ी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।इन बेलगाम अधिकारियों की वजह से सरकार की भी छवि खराब हो रही जिसे सरकारी संगठन होने के नाते हमलोगो के द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ये लोग गाँव में बस बिल वसूली के लिए ही जाते हैं।यदि उसी दौरान महीने में एक बार निरीक्षण भी कर ले तो शायद तारो की स्थिति में सुधार हो जाता और बिजली अच्छे से चल पाती।वही घोरावल ब्लाक सचिव बिरजू पटेल ने बताया की खैरपुर फीटर के अंतर्गत खैरपुर बैंक पर बिजली सही ढंग से न मिल पाने से वहाँ का भी काम प्रभावित हो रहा है।और बिजली न मिलने से क्षेत्र में पानी की भी समस्या चरमराई हुई हैं।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुबास दीक्षित व छविनाथ पटेल मानवाधिकार घोरावल के सचिव शिवशंकर निषाद बबलू शिवशंकर पटेल छोटेलाल अजित पटेल अंगद यादव अशोक कुमार कल्लू शोभा रामप्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।