जिला कार्यक्रम अधिकारी की अगुवाई में 20 टीमों ने किया आँगनबाड़ी केन्द्रो की जाँच,जाँच में पाई गयी कई खामिया

जाँच के बाद कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजरों पर गिर सकती है गाज़

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)

म्योरपुर-बाल विकास परियोजना म्योरपुर व् दुद्धी में हो रहे बाल पोषाहार की कालाबाज़ारी उजागर होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित कुमार सिंह द्वारा गठित की गयी 20 जांच टीम द्वारा म्योरपुर ब्लॉक के आँगनबाड़ी केन्द्रो की जाँच की गयी हालांकि प्रत्येक टीम पांच या छः केन्द्रो की ही जाँच कर सकी।जाँच के दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बाल पोषाहार वितरण रजिस्टर व् स्टॉक की जाँच की गयी जिसमे कई खामिया भी पाई गयी परन्तु टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो का नाम नही बताया गया।बाल विकास परियोजना कार्यालय म्योरपुर पर पंहुचे जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि गठित 20 टीमों द्वारा म्योरपुर ब्लॉक के लगभग 100 केन्द्रो की जाँच की गयी है।रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।आगे उन्होंने कहा कि यदि बाल पोषाहार वितरण करते समय सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो की कोडिंग करके वितरण किया गया होता तो बाल परियोजना अधिकारी व् बड़े बाबू कार्यवाही की जद में नही आये होते ।जाँच में पाया गया है की बाल पोषाहार ढुलान कर्ता द्वारा व्यापक पैमाने में गड़बड़ी की गयी है जिसका आकंलन किया जा रहा है।टीम के साथ प्रदीप कुमार सिंह (प्रशासनिक अधिकारी ICDS) भी रहे।दुद्धी व् म्योरपुर के पकड़े गए बाल पोषाहार की बोरियों के बाद हो रही जाँच में कई आगनबाड़ी कार्यकत्रियों व् सुपरवाइजरों पर गाज़ गिर सकती है।टीम में बभनी बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलास राम जी ,हृदयनारायण दुद्धी परियोजना अधिकारी,रेनू वर्मा शहर परियोजना अधिकारी,रविन्द्र प्रकाश चतरा परियोजना अधिकारी,हरी मोहन नगवा परियोजना अधिकारी ,कुसुमलता मिश्रा सुपरवाइज़र रावर्ट्सगंज,शशिबाला,शुशीला देवी शामिल रही।

Translate »