— कार्यक्रम में हिन्दी हस्तियों के आने की मिल चुकी है संस्तुति
—- शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता जगत व अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां होंगीं शरीक
दुद्धी-सोनभद्र।(भीमकुमार)स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 23सितम्बर को हिन्दी दिवस पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने नेतृत्व व कालेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार के संस्तुति पर आयोजित है। इस आयोजन में शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता जगत, नगर पंचायत दुद्धी सहित अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी के प्रति लोगों उत्साहित कर उसकी गरिमा व उन्नति को प्रतिष्ठित करना है। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम के दौरान नगर व क्षेत्र के 10 ऐसी सख्शियतें जो 75 साल उम्र होने के बावजूद शारिरिक व मानसिक रूप से स्वाथ्य हैं, तथा समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के कार्यक्रमों में सहयोग करते हैं उन्हें भी आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि व कालेज के प्राचार्य डॉ मजूमदार ने संयुक्त रूप से दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal