
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत केकराही में में आज चौथी बार फिर तार टूटकर गिर गया तार गिरने का सिलसिला लगातार जारी है,04 दिनों से 11000 वोल्टेज का तार गिर रहा है,परन्तु विजली विभाग को सांप सूंघ गया है, दो दिन पूर्व करकी माइनर में 2 बच्चे तार गिरने से झुलस गए थे ,उनका इलाज सोनभद्र में चल रहा है,तीन दिन पूर्व केकराही में भी 04 लोग झुलस गए थे, आज शनिवार को भी फिर केकराही मार्केट खड़ी ट्रक पर गिरा,प्रातः 06 बजे तार टूटकर गिर पड़ा, जिसपे मज़दूर राशन

लोड कर रहे थे, तार गिरते ही मज़दूरों को झटका लगा, मज़दूर ट्रक से नीचे कूद गये ,और ट्रक का टायर बोल गया, मज़दूर चिन्नी प्रसाद निवासी केकराही 40 वर्ष,को चोट आई है।जिसे प्राथमिक उपचार केकराही में ही कराया गया, बिजली विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नही ले रहे हैं, विभाग केवल बिल किस विधि से वसूला जाय इसमे परेशान है जनता बिजली के तार से आये दिन भले ही मरती रहे इसका गम विभाग को नही पड़ता है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है, वही दूसरी घटना केकराही के पूर्व माध्यमिक स्कूल के बगल में भी तार गिरने की हुई, वहाँ पर लोग सुबह टहलने के लिए निकले हुए थे बाल बाल बच गए।एक सप्ताह में 07 बार 11000 हाईटेंशन तार गिर चुका है,।अधिकारियों से जे ई की शिकायत करिये तो बोलते है आपके हिसाब से जे ई मिले तो अरे साहब आपको क्या पता जिसके घर समस्या आती है लोग बिजली के चपेट में आने से मरते है या जलते है उनसे उनका दर्द पूछे तो पता चले।आप चंद रुपये देकर अपना कोरम पूरा कर लेते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal