
*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
लखनऊ।दिनांक 20-09-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पचास हजार के इनामी अपराधी रवि पटेल को जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। यह अपराधी गम्भीर अभियोगों में था वांछित।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
रवि पटेल पुत्र जय प्रकाश पटेल नि0 ग्राम हाशिमपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी।
बरामदगीः
1- 01 अदद 315 बोर का तमंचा
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस
3- रू0 1320/- नगद
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनायें कारित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में श्री प्रमेश शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक श्री पंकज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्र्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त अम्बेडकरनगर में अहरौली थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री पंकज सिंह के नेतृत्व में एक टीम द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर जाकर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन के क्रम में मुखबिर द्वारा बताया कि उक्त अभियुक्त अहरौली थाना क्षेत्र के मिझहौडा शुगरमिल जाने वाले तिवारीपुर मोड़ से बस द्वारा आजमगढ़ जाने वाला है। मुखबिर की इस सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौली को सूचना से अवगत कराते हुए एवं साथ लेकर तिवारीपुर मोड़ पर मुखबिर के साथ गये तो तिवारीपुर मोड़ पर एक व्यक्ति खड़ दिखायी दिया, जिसे मुखबिर की निषानदेही पर आज दिनांकः 20-09-2019 को समय 14ः10 बजे न्यूनतम आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त अभियुक्त रविपटेल उपरोक्त को तिवारीपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त रविपटेल ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारे गांव के पड़ोस से बाबतपुर उमराहा रिंग रोड बनाया जा रहा है, जिसमें किसानों की जमीने आ गयी हैं। सरकार द्वारा उसके एवज में उन्हें मुआवज़ा दिया जाना है। पड़ोस के गांव सथुआ थाना क्षेत्र चोलापुर वाराणसी निवासी राजेश पटेल जो कि किसान न्याय मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष है उसके द्वारा मुआवजे के सम्बन्ध में कई मुकदमें दायर किये गये हैं। राजेश पटेल अपने खास व्यक्तियों के मुआवजे़ की धनराशि तो दिलवा दे रहा था परन्तु हम लोगों का मुआवजा उसके कारण फंसा हुआ था। इसी बात को लेकर राजेश पटेल से हम लोगों का विवाद हुआ था। आक्रोश में उसे पकड़ कर आधा एक घण्टा तक हम लोगों ने बैठा लिया था और बाद में छोड़ दिया था। छूटने के बाद उसने हम लोगों के विरूद्ध थाना कैण्ट वाराणसी में मु0अ0सं0 1132/2019 धारा 147/148/ 364ए/386/392/323/506/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत करा दिया। इस मुकदमें के कारण मेरे पत्नी व साले को जेल भेज दिया गया। राजेश पटेल का रिश्तेदार जो चोलापुर वाराणसी क्षेत्र में कालोनाइजर है, वह उसका पक्ष लेकर हम लोगों से गाली गलौज करता था। दि0 03-09-2019 को मैं अपने गांव के ही झुन्ना पण्डित व अन्य कई लोगों के साथ बैठा हुआ था तभी दिलीप पटेल ने मोबाइल फोन पर उसे गाली दी, जिसे स्पीकर आन कर मैंने सभी को सुनाया। दिलीप पटेल के गाली गलौज से तंग आकर उसी दिन मैं झुन्ना पण्डित के साथ दिलीप पटेल के धर जाकर उसकी हत्या कर दी। गोली बारी में दिलीप पटेल के घर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लग गयी थी। हत्या के बाद मैं दिल्ली, राजस्थान आदि प्रान्तों में छिप कर रह रहा था। अभी दो दिन पहले दिल्ली से अम्बेडकरनगर आया था और आज आजमगढ़ जाने वाला था कि आप लोगो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। झुन्ना पण्डित के बारे में पूछने पर बताया कि वह कहीं और चला गया था, जिसके बारे में उसे जानकारी नही है। झुन्ना पण्डित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 1132/2019 धारा 147/148/ 364ए/386/392/323/506/34 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी।
2- मु0अ0सं0 1168/2019 धारा 147/148/149/504/506/302/307/386 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट जनपद वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य अपराधों के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अहरौली जनपद अम्बेडकरनगर में मु0अ0सं0ः 238/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है तथा थाना कैण्ट जनपद वाराणसी से सम्बंधित अभियोगों में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष कैण्ट को सूचित किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal