बघाडू रेंज के धुरघाट कनहर नदी में अबैध खनन पर वन विभाग की चुपी

दिन दहाड़े हो रहा है बालू का अबैध खनन,

म्योरपुर सोनभद्र पंकज सिंह /विकास अग्रहरी

वन प्रभाग रेनुकूट के बघाडू रेंज कार्यालय से मात्र 4 किमी दूर कनहर नदी के धुरघाट और म्योरपुर रेंज के किरबिल सहगोडा मार्ग स्थित नाले से बालू का अबैध खनन दिन दहाड़े जारी है।जिसे लेकर पुलिस और वन विभाग की चुपी इस लिए चर्चा में है कि पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बाद खनन कर्ता बेखौफ हो खनन को अंजाम दे रहे है।पर्यावरण कार्यकर्ता रमेश, राम नारायण,जमुना यादव, ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि उक्त घाट से ट्रैक्टर द्वारा बालू का खनन एक हफ्ते से जारी है,वन कर्मी उसी रास्ते से कई बार गुजरते है लेकिन अबैध बालू परिवहन देख कर भी चुपी साध लेते है।जिससे साफ जाहिर है कि खनन मिली भगत से हो रहा है।प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने मामले को लेकर कहा है ,मामला संज्ञान में आया है ,वन क्षेत्राधिकारी को आदेश दिया गया है कि वह तत्काल अबैध खनन रोके और मुझे रिपोर्ट करे।

Translate »