
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज- प्रयागराज के संगम में गंगा और यमुना खतरे के निशान के पार बह रही है तो वही पांडवों की नगरी कही जाने वाली हण्डिया क्षेत्र में
स्थित लाक्षागृह घाट पर वर्तमान समय में गंगा नदी का पानी बाढ़ के चलते बहुत तेजी के साथ बढ़ता चला जा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों में हलचल मच गई है और दहशत का माहौल छाया हुआ है ।।लोग रात में भी जग करके पहरेदारी कर रहे हैं किसी भी समय गंगा का जलस्तर गांव के अंदर घुस सकता है।बताते हैं
वर्तमान समय में लाक्षागृह तीन तरफ से गंगा नदी के पानी से घिर चुका है धीरे-धीरे पानी गांव की तरफ बढ़
रहा है।सम्हा से गोंदौरा तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से पानी की चपेट में आ चुका है।वहीं दूसरी ओर लाक्षागृह से कंदला मवैया रा का तक जाने वालील सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई ।दक्षिण
दिशा मे लाक्षागृह में स्थित प्राथमिक विद्यालय से मात्र 50 मीटर दूरी पर ही बह रही है। कहा नहीं जा सकता कब बाढ़ के चपेट में आ जाए मात्र अभी एक रास्ता हड़िया से लाक्षागृह की ओर आने वाली सड़क ही बाकी रह गई है ।गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में धीरे-धीरे पानी जाना शुरू हो गया है गोडारी गोंदौरा बिझौली कंदला मवैया राका काजीपुर आदि गाव
पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं वही लाक्षागृह काजीपुर की ओर जाने वाली सड़क की पुलिया वह गई जिससे स्थानीय किसानोकी फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई ।काफी फसल नुकसान होने का अंदेशा है वही गंगा जल स्तर जहां तेजी के सा बढ़ रहा है प्रशासनिक अमला इससे बिलकुल बेखबर है। दहशत में जी रह
ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक प्रशासन की ओर से व्यवस्था करने तथा जांच के लिए नहीं पहुंचे। वही कण
कंदला मवइया में नाव से लोग आ जा रहे हैं साथ ही साथ गोडारी बिझौली से भी ग्रामीण गांव नाव का सहारा ले रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal