करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत कुचमरवा गांव निवासी गोविद मिश्र के घर चोरो ने हाथ साफ किया। मिश्रा जी ने बताया कि बड़े लड़के के ससुराल में एक प्रयोजन है, जिसमें बड़ी बहू अपने मायके गयी हुई है, हम लोग अपने घर मे 01 बजे रात तक जग रहे थे, घर पर मीठा बन रहा था, एक बजे रात के बाद बड़ा बेटा, दो नाती, और हम दोनों बूढा -बूढ़ी सो गए,

घर मे प्लास्टर का भी काम लगा था, इस लिए हम सभी लो दूसरे साइड के कमरों में सो गए, विगत दो वर्ष पूर्व भी मेरे घर मे इसी तरह ही चोरी हुई थी, छत पर चढ़कर फिर सीढ़ी से नीचे आंगन से आकर कमरों का ताला तोड़कर सभी सामान लेकर चोर भाग गए,

शुबह उठने पर जब देखा तो 100 नम्बर पुलिस को सूचना दिए, पुलिस आयी निरीक्षण करके चली गयी, फिर मेरे बड़े बेटे अभिषेक कर्मा थाना जाकर इंस्पेक्टर संतोष सिंह को पूरी वारदात बताए, इंस्पेक्टर साहब बोले कि चलिए हम आप के घर आ रहे है, परन्तु सुबह से शाम लगभग 04 बज गए, कोई भी पुलिस या दरोगा नही आये, अभी तक मेरी तहरीर भी नही लिखी गयी है, चोरों द्वारा ले गए समान में 3500 रुपये नकद,04सोने की अंगूठी,04 चैन, नथिया, कंगन एक जोड़ा,बाली, हाँथ की मेहदी सोने, हार, चांदी की थाली, पायल,चोरी होने की पुष्टि हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal