
महुली(सोनभद्र) ।रेलवे के दोहरीकरण में बाधक बने पेड़ों का निरीक्षण बुधवार को संयुक्त रूप से किया गया। भरत सरकार द्वारा इन दिनों रेहला से चोपन वाया सिंगरौली तक रेलवे के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।जिसमें रेलवे के किनारे काफी संख्या में वन विभाग का पेड़ स्थित है।जो दोहरीकरण में बाधक बन रहा है।जिसको कटवाने के लिए बुधवार को करीब चार बजे वन विभाग व रेलवे के सहायक अभियंता रंजीत सिन्हा अवर अभियंता पी के श्रीवास्तव के साथ ही अन्य अधिकारियों ने विंढमगंज से दुद्धी तक लगभग 20 किमी तक रेलवे के ट्राली से घूमकर रेलवे के दोहरीकरण के जद में आ रहे पेड़ों का निरीक्षण कर जानकारी किया।तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal