
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र): बुधवार को यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन की बैठक जरहां स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया l बैठक में म्योरपुर ब्लाक की पूरी कमेटी का गठन जिलाध्यक्ष शैलेश गुप्ता की उपस्थिति में किया गयाl बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहां की यूटा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है जिसे उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भ्रष्टाचारियों को जेल तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त हुई है l उन्होंने सभी उपस्थित अध्यापकों ,शिक्षामित्रों , अनुदेशकों को

एकजुट रह कर कार्य करने की सलाह दिया l प्रेरणा एप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसके माध्यम से भ्रष्टाचार हुआ तो यूटा उसका विरोध करेगा l सरकार जब तक टेबलेट उपलब्ध नहीं कराएगी ,शिक्षकों को उनके गृह जनपद और घर के पास स्थित विद्यालयों में तैनात नहीं करेगी और राज्य सरकार का कर्मचारी का दर्जा देते हुए इं एल की स्वीकृति नहीं प्रदान करेगी तब तक कोई भी शिक्षक अपने मोबाइल मे प्रेरणा ऐप को डाउनलोड नहीं करेगा l बैठक को जिला उपाध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया l उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी प्रदान किया गया l बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम सजीवन जायसवाल और संचालन मनोज दुबे द्वारा किया गया l उक्त अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मोहन मिश्रा ,रामप्रसाद ,शिव चरण सिंह ,मेघनाथ वैश्य ,गौरी शंकर ,सुरेंद्र सिंह ,विनोद दुबे ,विमलेश यादव ,अर्चना ,प्रदीप कुमार यादव, सैकड़ों की संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal