दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में मंगलवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक अधेड़ महिला झुलस गई। 50 वर्षीय मालती देवी पत्नी लालजी मंगलवार की शाम को अपने घर के बाहर चारागाह में बधे पशुओं को देखकर वापस आ रही थी। इस बीच तेज़ गरज़ के साथ आकाशीय बिजली गिरी, और उसकी चपेट में आकर मालती देवी झुलस गई। बुधवार की सुबह पूर्व ग्राम प्रधान रामशंकर गोंड़ व परिजनों द्वारा उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति सामान्य बताई जाती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal