शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)- विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी मे मंगलवार को स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट डा०यमुना शंकर पांडेय व शिक्षाविद ओमप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित छात्राओ को विधि और न्याय के बारे मे जागरूक किया तथा राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक

ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मानवीय मूल्यों पर छात्राओं को संदेश, महिला सुरक्षा, स्वच्छता, हिन्दी पखवाड़ा, पर्यावरण,स्वास्थ्य चरित्र, महिला सशक्तिकरण के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रध्यानाचार्य डा० आरती सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और इस मौके पर कार्यालय अधिक्षक उमेश मिश्रा,शिक्षिका नेहा मिश्रा, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार व सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal