
दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से धनौरा गांव के बीच मे सोमवार को दोपहर में एक युवक का मोबाइल सहित दो हजार नगदी लेकर एक बाइक सवार चोर फरार हो गया। चेन्नई से काम कर के लौट रहे इनर्मन प्रसाद 48 पुत्र रामखेलावन निवासी नाचनटाँड़ कोरची ने बताया कि अपने पांच साथियों के साथ जबलपुर से हावड़ा चलने वाली एक्सप्रेस से दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर उतरे और रेलवे लाइन के किनारे किनारे पगडंडी रास्ते से हम लोग अपने घर जाने के लिए पैदल जा रहे थे,कि एक बजाज प्लेटिना से बाइक सवार अपने मुह पर रुमाल बांधे हुए पहुँचा और बाइक पर बैठने को कहा जिसपर इनर्मन ने अपने दामाद के साथ जल्दी पहुँचने के चक्कर मे बैठकर धनौरा की ओर गया। कि बाइक सवार दो हजार नगदी व वीवो कंपनी के मोबाइल लेकर चकमा देते हुए फरार हो गया। हैरान परेसान इनर्मन प्रसाद ने ग्रामीणों से अपनी बात बताने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने कॉफी खोजबीन पड़ताल किया फिर भी कुछ पता नही चल सका। इनर्मन प्रसाद ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को दिया। कोतवाल सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि इसकी खोजबीन किया जा रहा है पता चलते ही गुमराह कर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्त में लेकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal