
— गुरमा वन रेंज मुड़कट्टा सम्पर्क मार्ग जे से बी मशीन से हुई खोदाई।
गुरमा सोनभद्र कैमुर बन परिक्षेत्र के गुरमा वन क्षेत्र के अन्तर्गत वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी बालु का अवैध खनन परिवहन बस्तुर चर्चा परिचर्चा सुनने को मिलता रहता है अभी कुछ दिन पुर्व सोन नदी के तलहटी करगरा मीतापुर बन इलाकों में बालु का खनन परिवहन की सुचना पर सक्रिय भुमिका निभाते हुए बालु के सभी ठिकानों के सम्पर्क मार्गों को जेसेबी मशीन से खुदवा कर अवैध खनन पर कुछ हद तक तो अंकुश लगा दिया था । लेकिन अवैध खनन कर्ता नये ठिकानों की तलास जारी रहती है बन

विभाग डाल डाल है तो अवैध खनन कर्ता पात पात चल रहे हैं ।इसी क्रम में रविवार की मध्य रात्रि अवैध खनन कर्त्ताओं ने नया ठिकाना खोजते हुए सोन नदी स्थित पटवध कनछ मध्यम मुड़कट्टा के समीप अवैध बालू का खनन परिवहन की सुचना मिलने पर एक बार फिर बन महकमा सक्रिय दिखा और सोमवार को मुड़कट्टा के समीप बालु तक पहुंचने तक की सभी रास्तों को जेसेबी मशीन से खोदवा कर सभी रास्ते बन्द करा दिये।
उक्त सम्बन्ध में एस के दीक्षित बन दरोगा ने बताया कि रात में इसकी। सुचना मिली थी जिसकी पहल की जा रही है। अवैध खनन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जायेगा।बालु के अवैध खनन पर पहले ही नियंत्रण कर लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal