रामजियावन गुप्ता
(हिन्दी दिवस के महापर्व पर एनटीपीसी वाराणसी द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में दिव्याङ्ग बालकों हेतु कार्यक्रम)
वाराणसी, 15 सितंबर, एनटीपीसी वाराणसी द्वारा शहर के दुर्गा कुंड स्थित एवं यू पी बोर्ड से इंटरमीडिएट तक संचालित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में काव्य-पाठ, स्वरचित काव्य-पाठ तथा “हिन्दी भाषा के विकास में संविधान की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर आयोजक उपस्थित एनटीपीसी ट्रांज़िट कैंप के सहायक प्रबन्धक(मानव संसाधन) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि संविधान द्वारा मान्य सभी 22 भाषाओं में हिन्दी अग्रणी है, जो अन्य सभी को साथ लेकर चलती है। अन्य भाषाएँ परिवार के सदस्य के समान हैं। अपनी एकता, राष्ट्रीयता एवं अस्मिता के लिए हिन्दी सभी देशवासियों के दिलों में बसी हुई है।
कशा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी दुर्लभ प्रतिभा का परिचय दिया। । उक्त अवसर पर 15 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।भाषण प्रतियोगिता में रवि राय, अंगद गुप्ता, अरुण यादव अलग-अलग कक्षा वर्गों में प्रथम तथा तदनुसार गौरव गुप्ता, दीपक शर्मा, तथा विश्वजीत ने द्वितीय स्थान लाकर अपने वक्तव्य से हिन्दी भाषा का महिमामंडन किया।
काव्य-पाठ प्रतियोगिता में अरशद खान, अर्जुन, हरा मोहन अपने-अपने कक्षा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वरचित काव्य-पाठ में अपने-अपने कक्षा वर्ग से अंकुर, आशुतोष यादव तथा विशाल कुमार प्रथम स्थान पर रहे। नेत्रहीन बालकों के श्रीमुख से उपजी कविताओं में प्रकृति का सजीव चित्रण वाकई रोंगटे खड़ा कर देने वाला था। वक्तव्य तथा संचालन उच्च स्तर का रहा जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य उमेश चन्द्र दूबे तथा संचालन कक्षा 10 के नेत्रहीन छात्र रवि राय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने किया।