गुरमा,सोनभद्र।मोटर एसोसिएशन के बैनर तले टेम्पो संचालक/ मालिकों की बैठक बिचपई स्थित उत्तर प्रदेश मोटर एसोसिएशन कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुए बैठक की अध्यक्षता मोटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन गुप्ता के अध्यक्षता मे संपन्न हुयीं।इस अवसर पर टेम्पो संचालको ने टेम्पो संचालक के बाबत मंत्रणा व संगठन बनाने पर बल दिया। वही टेम्पो संचालक मे आ रही दिक्कतो व समस्याओ के बाबत चर्चा व निराकरण के मुद्दे वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने नवागत पुलिस अधीक्षक के सक्ती व कार्रवाई से टेम्पो संचालको का काफी हद तक वसूली व उत्पीड़न रूकने से खुशी जाहिर की और पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।वही टेम्पो संचालको का कहना है कि अब भी चोरी छिपे चोपन व डाला मे नम्बर टेकर प्रति टेम्पो 20 रूपये की वसूली की जा रही है जिस पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक से अवैध वसूली बंद कराने की अपील की गयी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर कर रहे मोटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन गुप्ता ने कहा की टेम्पो संचालको को भाजपा की सरकार मे किसी प्रकार का अन्यथा नही होगा टेम्पो संचालक संगठित हो कर रहेंगे तो उनसे कोई शोषण व अवैध वसूली नही करेंगाअगर कही चोरी छिपे वसूली हो रही है तो तत्काल पुलिस को लिखित सूचना दे उस पर कार्रवाई नही होती है तो संगठन टेम्पो संचालको हित के लिये कंडे कदम उठा कर शासन प्रशासन से न्याय संगत कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मारकुंडी प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार एसोसिएशन की प्रदेश सचिव सोनी विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष महिला सभा हिरावती देबी के अलावा टेम्पो संचालक विजेन्द्र गुप्ता, हरिशंकर,दीपक केशरी, रविकुमार,शिवशंकर,अजय सिंह,विनय कुमार,रमेश गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता,साजिश अंसारी,अनिल सोनी,राजेश पासवान,महेन्द्र प्रसाद,अदि टेम्पो संचालक मौजूद रहे।