युवक मंगल दल ने पालीथीन मुक्ति के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान

सोनभद्र।राबट्सगंज युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राबर्टससगंज ब्लाक के नई ग्राम पंचायत में पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवक मंगल दल के जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित व घोरावल ब्लाक सचिव श्री बिरजू पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि हम संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के आठो ब्लाक के सभी न्याय पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा श्री दीक्षित व श्री पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि पालीथीन से तमाम प्रकार की बीमारी दावत देती हुई नजर आ रही है लेकिन उसके बाद भी लोग जानबूझकर उसको नजर अंदाज कर रहे हैं।जिससे मनुष्य के साथ साथ पशु भी बीमारी के गिरप्त में आ जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि हर एक व्यक्ति अपने जेब में एक सौ ग्राम का मौत का सामान सेलफोन लेकर घूम रहा है लेकिन पचास ग्राम का झोला नही उन्होंने सभी लोगो को घर से निलकते वक्त बाजार के लिए झोला लेकर निकलने की अपील की और जागरूकता में यह निष्कर्ष निकाला गया कि समाज तभी रहेगा जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान श्रीदेव सिंह व सहप्रभारी श्यामसुंदर मौर्या ने बताया कि सरकार के इस अभियान को पूरी तन्मयता के साथ लगकर सफल बनाया जाएगा वही सामाजिक कार्यकर्ता श्री रोहित चौहान व श्रीकांत चौहान ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।जागरूकता के दौरान अध्यक्ष मनीष सिंह व जितेंद्र कुमार मौर्य आदर्श मनोज कुमार शुशील भरत कुमार संतोष कुमार धीरज रवि धर्मेंद्र उमेश मनोज योगेंद्र प्रदीप कृष्णमोहन हरिशंकर अनीश संदीप इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »