24 घंटे के भीतर दिखा रेलमंत्री के फरमान का असर
दुद्धी, सोनभद्र-।(भीमकुमार) मात्र एक ट्वीट पर एक्टिव हुए रेलवे ने केंद्र सरकार की कर्मठता एवं लगन का एक सुंदर मिसाल कायम किया है।जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।ज्ञातव्य हो कि इन दिनों गढ़वा से चोपन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।जिसको लेकर कई जगहों पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रेलवे क्रासिंग के पास सुविधानुसार रुट डायवर्जन अथवा अंडरपास बनाये गये हैं।इसी के अंतर्गत महुली से जांताजुआ जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे गेट पर भी अंडरपास बनाया गया है।जिसमें शुक्रवार को भारी बारिश के बाद पानी भर गया और उसमें पास करते समय दो बच्चे स्थानीयजनों के सहयोग से डूबते डूबते बचे।बहरहाल एक बड़ा हादसा टल गया।इसी बीच वहां से गुजर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता मनोज मिश्रा की संज्ञान में सारी बातें आयीं।उन्होंने इसके लिये तत्काल रेलवे के स्थानीय कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से उसके निदान की बात कही,तो वे हो जायेगा कि बात कहकर टाल गये।जिसपर श्री मिश्रा ने तत्काल रेलमंत्री पीयूष गोयल को घटना की बाबत ट्वीट किया।आधे घंटे के अन्दर जवाबी ट्वीट रेलमंत्री की ओर से आया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।इसके बाद रेलवे के डीआरएम का भी ट्वीट आया कि शीघ्र उसका निदान किया जा रहा है।ट्वीट के असर रहा कि एक्टिव केंद्र सरकार की ओर से मामले का संज्ञान लेते ही 24 घंटे के भीतर अंडरपास की पानी निकाल दी गयी।इसके साथ ही पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था भी कार्यदायी संस्था द्वारा कर दी गयी।सरकार के इस त्वरित कदम से लोगों में हर्ष एवं विश्वास का माहौल है।