
ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
स्थानीय क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय केअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौराहे पर नारेबाजी करते हुए सभा का भी आयोजन किया।सभा को सम्बोधित करते हुए परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्र हित में सदैव तत्पर रहने वाले संगठन से जुड़ने की अपील की।परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए छात्र संघ चुनाव सत्र 2019-20 को अविलंब कराने की मांग रखी ताकि ससमय छात्र संघ का संचालन छात्र हित हो सके
कार्यकर्ताओं ने यथाशीघ्र छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर जोर दिया।ज्ञापन सौंपते समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विपुल शुक्ला, सहसंयोजक विनीत, जिला प्रमुख कुमार सौरभ सिंह, जिला सदस्यता प्रमुख संकट मोचन झा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष राहुल दुबे, शशांक शुक्ला, सौरभ सिंह, पंकज, शिवम सिन्हा, नीरज अग्रहरि, कुणाल श्रीवास्तव, चंदन पांडेय, सूरज जायसवाल, आशीष, रंजन, सूरज मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, अनमोल सेठ, जाहिद खान, दानिश खान, पवित्र जायसवाल, आषुतोष सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal