शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत जुडौली कोलानी मे यादव बस्ती में तालाब मे पुरी बरसात होने के बाद भी दो फीट पानी एकत्रित हो सका है और तालाब के अंदर की जमी हुई घासों को देखा जा सकता है। जिससे जंगली क्षेत्रों में भी गत वर्ष हुए वर्षा का अनुमान लगाया जा सकता है ग्रामीणो ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कुआर महिने की शुरुआत हो जाने के बावजूद भी तालाब में पानी मात्र दो फीट ही है। शरद ऋतु की शुरुआत से ही पशुओं को पानी पीने के लिए बहुत दूर भटकना पड़ता है अगर समय रहते तालाब में पानी एकत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में पशुओं को पानी पीने के साथ-साथ ग्रामीणों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि तालाब में पानी एकत्र नही होने की दशा में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से सरकारी हैंडपंप भी पानी देना कुछ ही महिनों बाद बंद कर सकते है पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणो के माथे पर चिंता की लकिरे खींच गई है।