एसडीएम ने लेखपाल व बीएलओ को मतदाता एप्प सम्बंधित दिया आवश्यक निर्देश

दुद्धी।(भीमकुमार) तहसील सभागार में लेखपाल व बीएलओ को मतदाताओं का नाम जोड़ने व संसोधन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने लेखपाल व बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 सितम्बर से 31 सितंबर तक सभी मतदाताओं के घर जाकर ऑनलाइन बीएलओ एप्प के जरिये फार्म भरना है। जो अभी तक नही हो पाया है। उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ग्रामीण व नगर क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाता सूची को आनलाइन करने के अभियान में जुटने की अपील की। बताया कि यह अभियान एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। इसे इसी समयावधि के दौरान पूरी तरह से तैयार भी करने की बात कही। ऑनलाइन मतदाता सूची में पंजीकरण की सूचना भी संबंधित मतदाता या उसके परिजनों को देना भी अनिवार्य है। इस दौरान तहसील क्षेत्र के लेखपाल, बीएलओ एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Translate »