आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)। नगर में स्थित आदित्य बिड़ला कार्बन के सीएसआर द्वारा संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर कोडरी में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए रैली निकाली गई। बिड़ला कार्बन के यूनिट हेड जेपीएन सिंह व मानव संसाधन प्रमुख जयंत सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने ग्रामीणों को संचारी रोगों से रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी। कोडरी में स्थित विद्यालय प्रांगण से निकली रैली में बच्चों ने कोडरी, कोडरा और करछना गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक किया। बच्चों ने ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू, दस्त आदि संचारी रोगों से बचाव के संबंध में नारे लगाकर जागरूक किया। विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों को ऐसे रोगों से बचाव और रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के बच्चों ने जगह-जगह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके ग्रामीणों को रोगों के प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बच्चों द्वारा किए गए इस रैली की तारीफ करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने उन्हें काफी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी है,यहां मिली जानकारी से उन्हें इस प्रकार के रोगों से बचाव में काफी मदद मिलेगी। जागरूकता रैली में सत्यनारायण सिंह, अश्वनी कुमार, जयंत सिंह, शिवप्रसाद, बलवंत, कुंजबिहारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।