
—- दुद्धी को जिला बनाने एवं अधिवक्ता पर फर्जी मुकदमा के विरुद्ध सौंपेंगे ज्ञापन
दुद्धी-(भीमकुमार) स्थानीय कचहरी परिसर में संयुक्त बार की हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।जिसमें दुद्धी को जिला बनाने एवं अधिवक्ता पर फर्जी मुकदमा के विरोध का मुद्दा हावी रहा।संयुक्त अध्यक्षता कर रहे सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एवं दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग वर्षों से की जाती रही है।लेकिन सत्तासीन सरकारें सिर्फ

आश्वासन की घुंटी पिलाकर,क्षेत्र के साथ अन्याय करते आये हैं।जो अब नही चलेगा।इसके लिये एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर,अपनी मांगे प्रमुखता से रखेगा।इसके साथ ही पड़ोसी से जमीनी विवाद को लेकर नगर के दो अधिवक्ता भाइयों समेत उनके वृद्ध पिता पर कोतवाली पुलिस द्वारा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किये जाने पर वकीलों ने कड़ा एतराज जताया।वक्ताओं ने कोतवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह मुकदमा दुर्भावना से ग्रसित होकर दर्ज की गई है।जिसकी घोर निंदा की जाती है।इसके अतिरिक्त वेलफेयर आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।अंत मे निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को ही एक मजबूत प्रतिनिधिमंडल लखनऊ रवाना होगी।इस मौके पर जितेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी, नंदलाल अग्रहरी, आन्नद गुप्ता,रामपाल जौहरी, विष्णु कांत तिवारी, रामअजोर भारती, कैलाश नाथ अग्रहरी, पीयूष अग्रहरि समेत दोनों बार के पदाधिकारियों समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal