दुद्धी।(भीमकुमार) जनपद में पशु पालकों की आय को दोगुना करने के लिए बुधवार को क्षेत्र के ग्राम मझौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मोतीलाल गुप्ता ने फीता काटकर, गौ पूजा व दीप प्रज्वलित कर किया।
पशु मेले में लगे स्टाल में चिकित्सा शिविर का 520 पशुपालकों ने लाभ उठाते हुए परामर्श, इलाज़ व निःशुल्क दवा हासिल किया। पशु चिकित्सा शिविर में बंध्याकरण, टीकाकरण व दवापान कराया गया। मेले में मुख्य रूप से कोन डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुद्धी, मुकेश कुमार, हिमांशु, डॉक्टर संजयबली यादव, सुग्रीव प्रसाद, अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।