
नई दिल्ली।ब्रिटेन में शिक्षा ग्रहण करने जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। खबर वीजा पालिसी को लेकर है ब्रिटेन ने नई वीजा पालिसी में प्रावधान किया है कि यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के लिए वर्क वीजा की समय अवधि 2 साल के लिए बढ़ा दी है। इसका फायदा ये होगा कि अब वहां रहने वाले विदेशी छात्र 2 साल और पार्ट टाइम काम करके पढ़ाई का खर्चा निकाल सकेंगे। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार ब्रेक्जिट के बाद विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई पूरी करने के बाद 2 साल का वर्क वीजा बढ़ाने को लेकर नई पॉलिसी लाने का ऐलान किया गया है।
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के कहा कि, यूके में कितने विदेशी छात्र पढ़ सकते हैं, इसकी कोई निश्चित संख्या नहीं है. यूके भविष्य में ज्यादा से ज्यादा विदेशियों को अपने यहां पढऩे के लिए आकर्षित करेगा. अंडर ग्रैजुएट और मास्टर के बच्चों के लिए पोस्ट-स्टडी लीव पीरियड छह महीने तक बढ़ाया जा सकता है और डॉक्टोरल छात्रों के लिए यह अवधि एक साल तक बढ़ाई जा सकती है. वीजा की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए और छात्रों को रोजगार देने के लिए भी सरकार कदम उठा सकती है. भारत के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय छात्रों को इस नई पॉलिसी से काफी फायदा मिलेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal