सोनभद्र।उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय ‘‘उद्यम समागम‘‘ के प्रदर्षनी के आयोजन के लिए स्टॉल, स्टेज, साज-सज्जा, फर्नीचर व्यवस्था, विद्युत-प्रकाश, माईक-साउन्ड, होर्डिंग, बैनर, स्वच्छ, पेयजल, लंच पैकेट, टैक्सी अिद की व्यवस्था/आपूर्ति के लिए जीएसटी में पंजीकृत अनुभवी फर्मों से निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र 12 सितम्बर, 2019 से 18 सितम्बर, 2019 तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,लोढ़ी सोनभद्र में पांच सौ के नगद भुगतान से प्राप्त किये जा सकेंगें। निविदा फार्म वांछित प्रपत्रों के साथ सील बन्द लिफाफों में 18 सितम्बर, 2019 के अपरान्ह 03.00 बजे तक जमा किये जायेंगें। प्राप्त सील बन्द निविदायें 19 सितम्बर, 2019 को सायंकाल 04.00 बजे निविदा समिति के समक्ष खोली जायेगी।उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है। निविदा से सम्बन्धित समस्त अधिकार उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,कार्यालय,सोनभद्र में निहित होंगें। टेण्डर प्रक्रिया बिना कारण बतायें निरस्त करने का अधिकार उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंन्द्र,सोनभद्र के पास सुरक्षित होगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal