धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का 42वां स्थापना दिवस समारोह

शक्तिनगर सोनभद्र। संत जोसेफ़ विद्यालय, शक्तिनगर में 42वें स्थापना दिवस समारोह का अत्यंत हर्षोल्लास के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। विद्यालय द्वारा इस वर्ष का विषय ‘जल संरक्षण’ रखा गया जिसके महत्त्व के बारे में पूरे सत्र लोगों को जागरूक करते हुए पानी बचाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।४२वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फादर दीपक डिसूजा द्वारा विद्यालय का ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| छात्र उत्थान के द्वारा स्थापना दिवस के महत्त्व को निरूपित किया गया एवं आयुष सिंह ने विद्यालय के ऐतिहासिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। जनकल्याण के लिए छात्रा सोनाली ने प्रार्थना प्रस्तुत की तथा आज के विषय ‘जल संरक्षण’ का विस्तृत विवेचन शिक्षिका शशि शुक्ला ने रेखांकित किया। नृत्यगान का प्रस्तुतीकरण शिक्षिका श्रृष्टि तथा श्रद्धा के नेतृत्व में कक्षा 4 के छात्रों के द्वारा किया गया। ‘जल संरक्षण’ विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन शिक्षक

डॉo योगेंद्र तिवारी के निर्देशन में कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों अर्पित, आदित्य, जेरिन, शुभम, आकाश, सौरभ, वेदान्त, दिव्यांश, आदित्य ने किया|
अपने उद्बोधन में प्रबंधक फादर दीपक डिसूजा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें जल के महत्त्व को समझते हुए आवश्यकता के अनुरूप ही जल का उपयोग करना चाहिए। यथासंभव पानी को बचाएँ क्योंकि जल के अभाव में जीवनयापन संभव न होगा। कार्यक्रम का निर्देशन व समायोजन शिक्षक टाईटस क्रास्ता ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ज्वाय जोर्ज, उर्मिला सिंह, एस. विल्सन, एस. ए. ग्रियर्सन, सिस्टर राफ़ेल के साथ सभी शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

Translate »