शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय टाउनशिप में कार्यरत महिला की संस्था वनिता समाज शक्तिनगर द्वारा टाउनशिप में संचालित बाल कक्षा में साक्षरता दिवस -2019 विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया । समाज की वेलफेयर ;उम्मीद एडवाइजर श्रीमती अंजू मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरंभ किया । दीप प्रज्ज्वलन में श्रीमती मुक्ता सक्सेना, सचिव, वनिता समाज ,श्रीमती स्वाती घोष ज्वाइंट सेक्रेटरी वनिता समाज के साथ समाज की वरिष्ठ सदस्याओं ने सहभागिता किया ।
इस मौके पर समाज की वेलफेयर ;उम्मीद एडवाइजर श्रीमती अंजू मिश्रा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बाल कक्षा के बच्चों के विकास में समाज की सदस्यों के प्रयासों की प्रशंषा किया तथा कहा कि आपका प्रयास निष्चित रूप में इन बच्चों के विकास में मूल्यवान होगा ।
कार्यक्रम के समापन पूर्व बालकक्षा के बच्चों में स्कूल बैग, कापियां, पेन्सिल, रबर, कटर, , बेल्ट, मोजा,पैंट-शर्ट आदि का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित वनिता समाज सदस्याओं द्वारा किया गया । इस मौके पर अपर्णा श्रीवास्तव ;कल्याण सचिव, रष्मि सिंह, ;ज्वांइट सेक्रेटरी, और बाल कक्षा की शिक्षिका श्रीमती सुनीता दीक्षित उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम के लिए अपना सहयोग प्रदान किया ।