
उत्तराखण्ड।
देहरादून।हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ’ अभियान के तहत आयोजित राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में केवि हाथीबड़कला, देहरादून के अभिलाष सिंह ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर अल्मोड़ा से अवंतिका भंडारी और तृतीय स्थान पर गार्गी नौड़ियाल रहीं। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पुरस्कृत किया। राज्यस्तर के तीन विजेताओं और उनके अभिभावकों को 21 से 27 हजार रुपये तक के पुरस्कार दिए गए। जिला स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागियों को भी आकर्षक पुरस्कार से नवाजा गया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने एक सितंबर से ‘हिमालय बचाओ, पॉलीथिन हटाओ अभियान’ शुरू किया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal