शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)-बाजार में विगत वर्षों की भाति वामन द्वादशी के पर्व पर प्राचीन हनुमान मंदिर राजपुर रोड से वामन भगवान की झांकी निकालकर श्रद्धालुओ ने सैकड़ों की संख्या में गाजेबाजे के साथ जय श्री राम के नारे से पुरा बाजार का गुजता रहा।
इस उपलक्ष्य में कमेटी के द्वारा जेबीएस इण्टर कालेज के ग्राउण्ड मे दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जयप्रकाश पांडेय ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जहाँ दुर-दराज से आए पहलवानों ने अपने कला-कौशल से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। वामन अवतार श्री मद्धभागवत पुराण में उल्लेख मिलता है वामन अवतार भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। असुरों के राजा बलि ने कठोर तपस्या से दो लोक प्राप्त कर चुके थे और अंतिम अश्वमेध यज्ञ कर रहे थे तभी वामन अवतार ले,ब्राह्मण वेश धारण कर, राजा बलि के यहाँ भिक्षा मांगने पहुचते हैं और बलि से तीन पग भूमि मांग लेते हैं।
वामन भगवान ने एक पग मे स्वर्ग, दुसरे पग मे पृथ्वी को नाप लिया और तिसरा पग रखना शेष था ऐसे में राजा बलि अपना बचन निभाते हुए अपना सर तिसरा पग के लिए आगे रख देते हैं और पैर रखते ही राजा बलि परलोक पहुंच जाते है और बलि को वचन का पालन करने पर पाताललोक का स्वामी बना देते हैं जिससे आज भी राजा बलि को पाताललोक का स्वामी माना जाता है। जिसके वजह से आज भी भादों मास के द्वादशी दिन वामन भगवान की झांकी निकालकर जगह-जगह भक्तों के द्वारा पुजा अर्चना किया जाता है। राजपुर रोड प्राचीन हनुमान मंदिर से राजगढ़ रोड हनुमान मंदिर तक पुरे कार्यक्रम के दौरान एसडीएम घोरावल, सीओ राम्आशीष यादव, डीपीओ ए के सिंह इस्पेक्टर भुनेश्वर पांडेय,चौकी इंचार्ज जयप्रकाश शर्मा, एस्आई साहिद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन एवं पीएसी के जवान काफी मुश्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्यामविहारी सेठ,संजय सिंह, भोला सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय पटेल, राजकुमार केशरी, लवकुश सोनकर, श्री प्रकाश सिंह, सचिन पांडेय, सुशील सिंह, आलोक पटवा, शुभम सोनी, आकाशबली सिंह, मनोज केशरी, सत्यनारायण केशरी,प्रमोद पटवा,रोहित चन्द्रवंशी,राजु केशरी,झुन्ना सिंह सहित अन्य कई स्थानीय लोग मौजूद रहे दंगल कार्यक्रम का संचालन अमृत गुप्ता के द्वारा किया गया।