पत्नी की हत्या के आरोप में सूडा निदेशक आईएएस उमेश प्रताप सिंह को पुलिस की जांच में मिली क्लीन चिट

पुलिस ने आईएएस पर आनन-फानन में किसके दबाव में दर्ज किया हत्या का मुकदमा ?

आईएएस उमेश प्रताप सिंह पर दर्ज हत्या का मुकदमा खारिज होगा

क्या गलत f.i.r. लिखाने वाले राजीव सिंह पर भी होगी कानूनी कार्रवाई ?

बिना जांच आईएएस पर हत्या का मुकदमा लिखने और लिखाने वाले अफसरों पर कार्रवाई कब ?

स्थानीय पुलिस पर भी एडीजी पीएसी के दबाव से मुकदमा लिखने का उमेश सिंह ने लगाया था आरोप

मृतका अनीता सिंह के चचेरे भाई ने आईएएस पति उमेश सिंह पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

पुलिस ने अनीता सिंह की मौत को माना आत्महत्या

राजीव सिंह के द्वारा लगाए गए आरोप पुलिस विवेचना में खारिज

पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल

हत्या की थ्योरी खारिज करने के बाद अब पुलिस पर एक और कार्रवाई करने की नैतिक जिम्मेदारी

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में बीते 1 सितम्बर को हुई सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी अनीता सिंह की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की सप्ताह भर विवेचना के बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों द्वारा मामले की बारीकियों से पड़ताल और आईएएस के पक्ष में दिये गए मृतका के पिता के बयान के बाद ख़ुदकुशी का मामला आया सामने।वही मृतका के चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह ने बताते चले कि प्रोन्नतआईएएस मंच के संयोजक/ सचिव उमेंश प्रताप सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई थी हत्या और सबूत मिटाने की धारा 302 और 201 एफआईआर दर्ज था।पुलिस ने मामले की पड़ताल में नहीं पाया किसी अपराध का होना।आईएएस पर लगे आरोप निराधार मिलने पर पुलिस ने विवेचना समाप्त करते हुए दी क्लीन चिट। राज्य नगरीय विकास प्राधिकरण (सूडा) में निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह की मौत का मामले में अब नया मोड़ ले लिया है ।पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट और क्राइम सीन रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या है।इस तरह अनीता सिंह प्रकरण में आत्महत्या सावित होने से प्रोन्नत आईएएस मंच के संयोजक/सचिव उमेश प्रताप सिंह को क्लीन चिट दे दी।अब प्रश्न ये बनता है क्या पुलिस ने आईएएस पर आनन-फानन में किसके दबाव में हत्या का firदर्ज किया ?हत्या की थ्योरी खारिज करने के बाद अब पुलिस पर एक और कार्रवाई करने की नैतिक जिम्मेदारी बनती है?सूडा निदेशक और आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह की आत्महत्या के मामले को तूल पकड़ाने में अहम भूमिका निभा रहे एडीजी पीएसी बी.के.सिंह के साले राजीव सिंह ने लिखाया था।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान IAS उमेश प्रताप पर नहीं बनता मुकदमा जांच कराई गई जिसमें अनीता जी द्वारा आत्महत्या की गई है चचेरे भाई राजीव द्वारा दर्ज कराए मुकदमा निकला गलत। आईएएस पर पत्नी की हत्या का मुकदमा पर
पुलिस ने विवेचना और सबूतों के आधार पर खारिज की हत्या की थ्योरी पर तूल पकड़ाने वाले पर कार्यवाही होगी वारदात को परिवार और पुलिस अफसर आत्महत्या बता रहे थे, तो किसके दबाव में आईएएस पर हत्या का मुकदमा लिखा गया ?

पत्नी की हत्या में आरोपी बनाए गए उमेश सिंह ने खड़े किए उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी पर सवाल-

एडीजी पीएसी बी.के.सिंह के साले राजीव सिंह ने लिखाया था आईएएस पर पत्नी की हत्या का मुकदमा

आईएएस उमेश सिंह ने एडीजी पीएसी बी के सिंह पर पुलिसिया दबाव का लगाया था आरोप

Translate »