वैनी/सोनभद्र(सुनील शुक्ला)युवक मंगल दल की बैठक विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत सेमरिया स्थित राजा लाखन बाबा के पास पंचायत इकाई के अध्यक्ष सुभाषचंद्र के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई।
विगत दिवस छः सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन युवक मंगल दल ब्लाक अध्यक्ष सुनील शुक्ला के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया था। जिसमे मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। उसी क्रम में दल के ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद ने बताया कि नगवां ब्लाक क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। इस क्षेत्र में आजादी के पहले से बने नगवां बाँध डैम जिसका पानी मिर्जापुर चन्दौली जिला क्षेत्र को सिंचित कर रहा है लेकिन इस क्षेत्र की जनता प्यासे मर रही है। इस क्षेत्र की घोर बिजली कटौती से क्षेत्रवासी काफी परेशान रहते हैं। सिंचाई का कोई साधन न होने से इस क्षेत्र के किसानों की हर साल फसल सूख जा रही है। जिसको लेकर इस क्षेत्र के हर गांव में जाकर हम युवक मंगल दल के कार्यकर्ता किसानो क्षेत्र वासियो को जागरूक किया जा रहा है। सरकार अगर जल्द से जल्द हम लोगो की इस मांग को पूरा नही करती है तो हम युवा क्षेत्र के किसान आंदोलित होकर धरना प्रदर्शन चक्काजाम आमरण अनशन करने को बाध्य रहेंगे। वही ब्लाक अध्यक्ष सुनील शुक्ला व राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्या ने कहा कि जब भी लोकसभ या विधानसभा का चुनाव आता है तब तब पार्टी के नेता लोग इस क्षेत्र को बिजली पानी रोजगार देने का वादा कर क्षेत्र की जनता को ठगने का काम करते है। जितने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधियों का पता नही चलता। अगर हमारी मांग पूरी नही की गई तो इस बार आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र की जनता किसान युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा इस क्षेत्र में मत बहिष्कार की योजना बनाकर मत बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रामनिवास, प्रेमचन्द्र, बाबूलाल, ग्रिजेश कुमार, संजीत वर्मा, कालेन्द्र वर्मा, बिजय, मिथिलेश, लालू, रामपाल, अनुज, ओमप्रकाश, आनंद, अब्दुल गफ्फार, रामराज, रघुवीर, ओमप्रकाश, नागेंद्र, रामबचन आदि लोग।