कोटा ग्राम पंचायत में घोटाले की जांच करने दूसरे दिन भी पहुची टीम

डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी) कोटा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में धाधली को लेकर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम दुसरे दिन भी 13 कार्यों का जॉच विधिवत किया,

जॉच टीम द्वारा कई जगहो कार्य न होने पर भुगतान कैसे हुआ सवाल पर कोटा ग्राम पंचायत सचिव कतराते रहे|कोटा ग्राम पंचायत के समस्त जगहो पर कार्ययोजना बोर्ड नही लगा है जिसके कारण जॉच टीम को ग्रामीणों को पुछ पुछ कर मार्ग के जॉच के लिए भटकना भी पड़ रहा था|

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम पंचायत जॉच के दुसरे दिन अबाड़ी, कोटा,सरपतवा, गौराही, वसुधा व अन्य जगहो पर मिलाकर कुल 13 जगहो जॉच हुई ,कोटा गॉव में एक सम्पर्क मार्ग दस वर्ष पूर्व बना हुआ है जिसका भुगतान निकाल लिया गया,वसुधा स्कुल पर शौचालय नही बना हुआ है टीम आने की सुचना पर आनन फानन में शनिवार की दोपहर ईट, भक्सी व सरिया गीरा दिया, गौराही में इंटर लाकींग निर्माण हुआ ही नही, बसुधा से रामलखन से सुदामा घर तक सम्पर्क मौके पर गायब मिला समेत कई जगहो पर इसी तरह गड़बड़ झाला देखने को मिला, जगह जगह पर अधिकारियों की टीम द्वारा ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया गया|जॉच टीम ने आज के जॉच के अनुसार ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार होने की बात कही साथ ही बताया की ग्राम पंचायत को सदस्यों की शिकायत की क्रमवार जॉच की जाएगी और रिर्पोट बना कर जिलाधिकारी को दी जाएगी |इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर व जांच अधिकारी रामशिरोमणि मौर्या व डिप्टी कमिश्नर मनरेगा तेजभान सिंह, वीडियो चोपन प्रदीप पांडेय के साथ पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहायक अभियंता एसएन मिश्रा लघु सिंचाई सहायक अभियंता संजय शर्मा अवर अभियंता लघु सिंचाई जेई महेश सिंह रावर्टसगंज अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रावर्टसगंज सुमित सिंह ,चोपन लघु सिंचाई व ग्रामीण अभियंता विभाग के जेई विनोद कुमार सिंह व हरिशंकर सिंह समेत दर्जनो ग्रामीण व शिकायत कर्ता मौजुद रहे|।

Translate »