
(रामजियावन गुप्ता)
—- मुहर्रम का पर्व अक़ीददत के साथ शुरू
बीजपुर (सोनभद्र ) शनिवार की शाम मुहर्रम इमाम चौक पर मुहर्रम के चांद रात से ही हो रहे जिक्रे हुसैन इब्ने अली की छठे दिन भी जामा मस्जिद के पेश इमाम अल्लामा मौलाना सद्दाम हुसैन किबला ने हसन हुसैन व कर्बला का जिक्र किया जहाँ कर्बला की दास्तान को सुनते हुए सभी लोगों की आखे नम हो गई वही हाफिज शाहनवाज साहब किबला ने हसन व हुसैन इब्ने अली की शान मे नाथ शरीफ के नजराने व अकीदत पेश किये।

इस मौके पर जामा मस्जिद के नसीम अख्तर ,सलीम बाबा, मिरहंन, तौहीद कुरैशी,निजाम कुरैशी, मुख्तार इमरोज ,महताब कुरैशी मुमताज कुरैशी कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal