प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने मनाया”शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस”

सोनभद्र। प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा के अध्यापको के लिए प्रेरणा एप आज से लागू करने पर सोनभद्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में आज जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी एक साथ इकट्ठा होकर प्रेरणा ऐप के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पहले सरकार अध्यापकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराए, उसके बाद प्रेरणा एक लागू करें ।

जनपद सोनभद्र पूरी तरह से वनाच्छादित व अति दुर्गम क्षेत्र है, जहां पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर विद्यालय स्थित है, ऐसे में विद्यालयों पर नेटवर्क के अभाव में अध्यापक प्रेरणा ऐप के माध्यम से सेल्फी नही भेज सकते हैं। अगर सरकार को प्रेरणा ऐप लांच करना है तो जनपद के सभी कोने पर नेटवर्क की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही साथ अध्यापकों को टेबलेट की सुविधा भी मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रेरणा ऐप अमेरिकन कंपनी द्वारा बनाया गया है, जिसमें अध्यापकों के सभी डॉक्यूमेंट लोड करने के बाद उसकी गोपनीयता की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है ,जिसके कारण अध्यापकों के सभी गोपनीयता भंग होने की संभावना है, ऐसे में हम अध्यापकगण इस प्रेरणादायक का विरोध करते हैं।

सोनभद्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में आज जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी एक साथ इकट्ठा होकर प्रेरणा ऐप के विरोध में प्रदर्शन किया। वही यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने कहा की प्रेरणा एप के माध्यम से अध्यापकों के निजता का हनन होगा।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पहले सरकार अध्यापकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराए, उसके बाद प्रेरणा एक लागू करें ।जनपद सोनभद्र पूरी तरह से वनाच्छादित व अति दुर्गम क्षेत्र है, जहां पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर विद्यालय स्थित है, ऐसे में विद्यालयों पर नेटवर्क के अभाव में अध्यापक प्रेरणा ऐप के माध्यम से सेल्फी नही भेज सकते हैं। अगर सरकार को प्रेरणा ऐप लांच करना है तो जनपद के सभी कोने पर नेटवर्क की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही साथ अध्यापकों को टेबलेट की सुविधा भी मुहैया कराई जाए।

Translate »