सोनभद्र। शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार अध्यापकों को नायाब तोहफा देते हुए प्रेरणा ऐप लांच कर उनकी निगरानी करना चाहती है। प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों की निगरानी के लिए सुबह स्कूल खुलने के समय, मध्यान भोजन के समय और शाम को विद्यालय बंद होने के समय तीन बार प्रेरणा ऐप के माध्यम से अध्यापकों को सेल्फी खींचकर डालना है।

जिसको प्रदेशभर में विरोध किया जा रहा है।इसी क्रम में आज प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राबर्ट्सगंज सोनभद्र पर विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी एक साथ इकट्ठा होकर प्रेरणा ऐप के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।
उपस्थित अध्यापक/ अध्यापिकाओ को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पहले सरकार अध्यापकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराए, उसके बाद प्रेरणा एक लागू करें ।जनपद सोनभद्र बनो जंगलों से आच्छादित,दुर्गम क्षेत्र है, जहां पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर विद्यालय स्थित है, ऐसे में विद्यालयों पर नेटवर्क के अभाव में अध्यापक प्रेरणा ऐप के माध्यम से सेल्फी नहीं भेज सकते हैं।

अगर सरकार को प्रेरणा ऐप लांच करना है तो जनपद के सभी कोने पर नेटवर्क की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही साथ अध्यापकों को टेबलेट की सुविधा भी मुहैया कराई जाए। साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा की प्रेरणा ऐप अमेरिकन कंपनी द्वारा बनाया गया है, जिसमें अध्यापकों के सभी डॉक्यूमेंट लोड करने के बाद उसकी गोपनीयता की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है ,

जिसके कारण अध्यापकों के सभी गोपनीयता भंग होने की संभावना है, ऐसे में हम अध्यापक गण इस प्रेरणादायक का विरोध करते हैं ।साथ ही साथ महिलाओं का फोटो का भी दुरुपयोग होगा और उनका हनन होगा।
वही यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने कहा की प्रेरणा एप के माध्यम से अध्यापकों के निजता का हनन होगा ।क्योंकि अध्यापक/ अध्यापिकाओं की फोटो अगर सार्वजनिक हुई तो उसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। ऐसे में प्रेरणा एप का हम लोग विरोध करते हैं ।अगर सरकार को कुछ करना है तो सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अध्यापकों की निगरानी रखें ।जिसके लिए सभी अध्यापक /अध्यापिका तैयार हैं ।साथ ही बताया कि हम लोग अपने एंड्रॉयड फोन के माध्यम से किसी भी प्रकार की सरकारी सूचना नहीं देंगे ।

अगर सरकार को सूचना लेना है तो वह अध्यापकों को एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर अशोक सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, धर्मेंद्र उपाध्याय ,अरविंद दुबे,विमलेश सिंह, सुषमा शुक्ला ,श्याम सुंदर सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, राजेश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में अध्यापक/ अध्यापिका, शिक्षामित्र और अनुदेशक भाई-बहन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal