
अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनायी गयी ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेंद्र भूषण शुक्ल ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है । डॉक्टर राधाकृष्णन के विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षकों को ऐसे व्यक्ति का निर्माण करना चाहिए जो जीवन में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों का सामना कर सकें एवं राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बन सकें ।

इसी क्रम में शिवानी ,अंजलि ,खुशी हिमांशु तथा शुभम पाण्डेय छात्रों ने विचार व्यक्त किए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने कहा कि गुरु के बताये हुए पद चिह्नों पर चल कर शिष्य अपने जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंच जाते हैं ।इस अवसर पर आचार्यों को विद्यालय के कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, सदस्य दशाराम यादव, गौरीशनंदन पाण्डेय, प्रमोद शुक्ल, सरजू वैश्य तथा अजय ने सम्मानित किया ।इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र भूषण शुक्ल, दिनेश कुमार पांडेय, मनु श्रीवास्तव तथा अजय कुमार मिश्र सहित सभी आचार्य उपस्थित थे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal