(रामजियावन गुप्ता)—– लोग जता रहे हत्या की आशंका पुलिस को इंतजार पीएम रिपोर्ट की , मामले की गुत्थी उलझीबीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार के उत्तर पटरी से लगभग 500 मीटर दूरी पर जंगल मे पूरी तरह से सड़ी गली एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेज दिया। बताया जाता है कि सुबह जंगल मे बकरी चराने के लिए बच्चे गए हुए थे कि इस बीच वहां दुर्गंध आने की वजह से आगे बढ़ कर देखा तो पेड़ के पास 22 वर्ष के एक युवक की लाश पड़ी थी चरवाहों ने इसकी सूचना बाजार में लोगो को दी इतने में किसी ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी। सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धि भेज दिया है । बताया जाता है कि लाश पूरी तरह से सड़ गल जाने के कारण उसकी पहचान करने में काफी कठनाई रही थी मृत युवक का सिर धड़ से अलग होने के कारण लोग हत्या की आशंका ब्यक्त कर रहे हैं तो कुछ लोग दूसरी जगह से लाकर घटना स्थल पर लाश को छिपाने की साजिश बता रहे है मृतक की पहचान उसकी माँ और भाई ने रमेश बैगा पुत्र रामबृक्ष उम्र 22 वर्ष निवासी डोडहर के बेलहवा टोला के रूप में हुई। मृतक की माँ चिंतामणि ने बताया कि रमेश जन्माष्टमी के दिन सुबह घर से निकला था काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला था। मृतक ने शरीर पर जीन्स पैंट, पहन रखा है । घटना स्थल के पास शर्ट पेड़ में बंधा हुआ था और लाश कुछ दूर चित्त अवस्था मे जमीन पर पड़े होने के कारण मौत की गुत्थी पूरी तरह से उलझी पड़ी है । जन चर्चाओं पर गौरकरे तो युवक की हत्या कर लाश को छिपाने के लिए जंगल मे लाकर फेक दी गयी है। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या से जुड़ा लग रहा है मृतक की माँ की तहरीर पर आगे कार्यवाही की जा रही हैं बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal